देश के विभिन्न हिस्सों में चार दिवसीय आस्था का महापर्व छठ आज नहाय-खाय के साथ शुरू हो रहा है। सूर्य देव को समर्पित यह पर्व प्रकृति की पूजा और स्वच्छता का प्रतीक है। पवित्र पर्व के दूसरे दिन खरना होता है। खरना प्रसाद ग्रहण करने के बाद व्रती 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू करते हैं। व्रत के तीसरे दिन सोमवार को विभिन्न नदियों और जलाशयों के किनारे स्थित छठ घाटों पर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा।
मंगलवार को व्रती उगते सूर्य को अर्घ्य देंगे। इसके साथ चार दिवसीय छठ पर्व का समापन हो जाएगा। यात्रियों की सुविधा के लिए, रेलवे ने बड़ी संख्या में विशेष रेलगाड़ियाँ शुरू की हैं।