फ्रांस के राष्ट्रपति इमैन्युएल मैक्रों आज नए प्रधानमंत्री के नाम की घोषणा करेंगे। प्रधानमंत्री मिशेल बर्नियर ने पिछले सप्ताह त्यागपत्र दे दिया था। प्रधानमंत्री के नाम से संबंधित बयान कल सुबह प्रकाशित किया जाएगा। बर्नियर प्रधानमंत्री के पद पर केवल तीन महीने रहे जो आधुनिक फ्रांस के इतिहास में किसी भी प्रधानमंत्री का सबसे छोटा कार्यकाल है।
श्री मैक्रों बृहस्पतिवार को यूरोपीय संघ और नॉटो के प्रमुख सहयोगी पोलेैंड की एक दिन की यात्रा पर रवाना हुए थे लेकिन प्रधानमंत्री के नाम को अंतिम रूप देने के लिए वह यह दौरा बीच में छोड़कर वापस लौट आये।