मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 25, 2024 8:24 पूर्वाह्न

printer

आज नई दिल्‍ली में 21वें पशु गणना अभियान का शुभारंभ करेंगे केन्‍द्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह

केन्‍द्रीय मत्‍स्‍य, पशुपालन और डेयरी मंत्री राजीव रंजन सिंह आज नई दिल्‍ली में 21वें पशु गणना अभियान का शुभारंभ करेंगे। राज्‍यों और केन्‍द्रशासित प्रदेशों के सहयोग से यह गणना अगले वर्ष फरवरी तक चलेगी। इस प्रक्रिया में पशु चिकित्‍सा से जुड़े लगभग एक लाख क्षेत्रीय अधिकारी शामिल होंगे। इस पहल का उद्देश्‍य, देश में पशु स्‍वास्‍थ्‍य व्‍यवस्‍था को मजबूत करना है। सर्वेक्षण के अंतर्गत पशुधन की 15 प्रजातियों को शामिल किया जाएगा।