निर्वाचन आयोग आज नई दिल्ली में 16वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन करेगा। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु मुख्य अतिथि के रूप में समारोह की अध्यक्षता करेंगी। इस वर्ष राष्ट्रीय मतदाता दिवस का विषय है मेरा भारत, मेरा वोट जिसका नारा है ‘भारतीय लोकतंत्र के केंद्र में नागरिक’। समारोह के दौरान, राष्ट्रपति पंजीकृत नये युवा मतदाताओं को मतदाता पहचान पत्र प्रदान करेंगी। इसके साथ ही वे तकनीक के प्रभावी उपयोग, चुनाव प्रबंधन और मतदाना जागरुकता के लिए विभिन्न श्रेणियों में सर्वश्रेष्ठ निर्वाचन प्रथाओं के पुरस्कार भी प्रदान करेंगी। कार्यक्रम में मीडिया के लिए विशेष पुरस्कार भी दिए जाएंगे। इस अवसर पर केंद्रीय विधि और न्याय राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल भी उपस्थित रहेंगे। समारोह का नेतृत्व मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार करेंगे। उनके साथ निर्वाचन आयुक्त डॉ. सुखबीर सिंह संधू और डॉ. विवेक जोशी भी मौजूद रहेंगे।
News On AIR | जनवरी 25, 2026 8:09 पूर्वाह्न
आज नई दिल्ली में 16वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन करेगा निर्वाचन आयोग