मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

दिसम्बर 15, 2024 7:16 पूर्वाह्न

printer

आज नई दिल्‍ली में मुख्‍य सचिवों के चौथे राष्‍ट्रीय सम्‍मेलन को सम्‍बोधित करेंगे प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज नई दिल्‍ली में मुख्‍य सचिवों के चौथे राष्‍ट्रीय सम्‍मेलन को सम्‍बोधित करेंगे। श्री मोदी ने कल सम्‍मेलन की अध्‍यक्षता की थी। यह तीन दिवसीय सम्‍मेलन शुक्रवार को शुरू हुआ था। इसका उद्देश्‍य राज्‍यों के सहयोग से साझा विकास एजेंडे का मूल्‍यांकन और कार्यान्‍वयन करना है।

 

सम्‍मेलन में केंद्र और राज्‍य सरकारों की भागीदारी को सुदृढ़ करने और सहकारी संघवाद, तेज आर्थिक वृद्धि और विकास में बेहतर तालमेल सुनिश्चित करना है। इसमें सभी राज्‍यों, केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्‍य सचिव, वरिष्‍ठ अधिकारी और विशेषज्ञ भाग ले रहे हैं।

 

मुख्‍य सचिवों का सम्‍मेलन केंद्र और राज्‍यों के बीच बेहतर समन्‍वय स्‍थापित करने के प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के दृष्टिकोण की प्रमुख पहल है। सम्‍मेलन का मुख्‍य विषय प्रोमोटिंग इंटरप्रेनुअरशिप, इम्‍प्‍लॉयमेंट एंड स्किलिंग-लेवरेजिंग द डेमोग्राफिक डिविडेंड है। इसके अंतर्गत छह प्रमुख क्षेत्र-विनिर्माण, सेवा, ग्रामीण, गैर खेती, शहर, नवीनिकरण ऊर्जा और चक्रीय अर्थव्यवस्था है।