आज नई दिल्ली के आकाशवाणी भवन में लोक सेवा प्रसारण दिवस मनाया गया। प्रसार भारती के अध्यक्ष नवनीत कुमार सहगल भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर कई कलाकारों ने बापू स्टूडियो में महात्मा गांधी के प्रिय भक्ति गीत गाये। लोक सेवा प्रसारण दिवस 1947 में इसी दिन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी द्वारा आकाशवाणी के माध्यम से दिये गये एतिहासिक सम्बोधन के उपलक्ष्य में हर वर्ष मनाया जाता है। वर्ष 2000 में तत्कालीन सूचना और प्रसारण मंत्री सुषमा स्वराज ने घोषणा की थी कि यह विशेष दिवस लोक सेवा प्रसारण दिवस के रूप में मनाया जाएगा। तब से आकाशवाणी भवन में हर साल विशेष कार्यक्रमों और आयोजनों के साथ यह दिवस मनाया जाता है।
Site Admin | नवम्बर 12, 2025 6:27 अपराह्न
आज नई दिल्ली के आकाशवाणी भवन में लोक सेवा प्रसारण दिवस मनाया गया