आज देश के 23 राज्यों में आधारभूत साक्षरता और संख्या ज्ञान आकलन परीक्षा आयोजित की जा रही है। इसका आयोजन नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत किया जा रहा है। शिक्षा मंत्रालय ने कहा है कि सभी 23 राज्यों के प्रत्येक जिले में आयोजित की जा रही इस परीक्षा में करीब 37 लाख शिक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। यह परीक्षा तीन विषयों के लिए होती है। इनमें शामिल हैं-पाठन, लेखन और संख्या-ज्ञान।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरुप, यह परीक्षा क्षेत्रीय भाषाओं में आयोजित की जा रही है। इस बार चंडीगढ, पुद्दुचेरी, लक्षद्वीप और गोवा इस परीक्षा के माध्यम से शत-प्रतिशत साक्षरता की घोषणा कर सकते हैं।