अक्टूबर 17, 2024 8:48 पूर्वाह्न

printer

आज देशभर में मनाई जा रही है रामायण के रचयिता महर्षि वाल्‍मीकि की जयंती

वाल्‍मीकि जयंती आज देशभर में मनाई जा रही है। इसे रामायण के रचयिता महर्षि वाल्‍मीकि के जन्‍मदिवस के रूप में मनाया जाता है। म‍हर्षि वाल्‍मीकि आदि कवि अथवा संस्‍कृत भाषा के प्रथम कवि के रूप में भी सम्‍मानित हैं। वाल्‍मीकि सम्‍प्रदाय के सदस्‍य महर्षि वाल्‍मीकि को ईश्‍वर का संदेशवाहक मानते हैं और उनके प्रकट दिवस को श्रद्धापूर्वक मनाते हैं। इस अवसर पर शोभा यात्राओं का आयोजन किया जाता है।