मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 24, 2024 1:58 अपराह्न

printer

आज देर रात भीतरकनिका और धामरा के बीच ओडिशा तट से टकराएगा चक्रवात दाना

चक्रवाती तूफान दाना आज रात से कल तडके तक उत्तरी ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटीय क्षेत्रों से टकराएगा। मौसम विभाग ने भी आज और कल के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। आकाशवाणी समाचार से बातचीत में मौसम विभाग के महानिदेशक डॉ. मृत्युंजय महापात्रा ने कहा है कि चक्रवात दाना उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ेगा और भीषण चक्रवाती तूफान में बदल जायेगा। उन्होंने बताया कि चक्रवात के कारण कई इलाकों में बारिश शुरू हो गई है और अगले 24 घंटों में बारिश के बढ़ने की संभावना है।

 

चक्रवात के कारण ओडिशा के केंद्रपाडा, बालासोर और भद्रक जिले के बुरी तरह प्रभावित होने की आशंका है। इन क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश होगी, जबकि राज्‍य के अन्‍य 9 जिलों में भी तूफान के प्रभाव से तेज बारिश होगी। भुवनेश्‍वर के बीजू पटनायक अंतर्राष्‍ट्रीय हवाई अड्डे पर आने और जाने वाली उड़ानों को आज शाम पांच बजे से कल सुबह नौ बजे तक रद्द कर दिया गया है।

 

तटीय क्षेत्रों के निचले क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को बहुउद्देश्‍यीय राहत केंद्रों पर स्‍थानांतरित कर दिया गया है। सभी स्‍कूल, कॉलेज, विश्‍वविद्यालय और कई सरकारी संस्‍थान कल तक बंद कर दिये गये हैं। डॉक्‍टरों और सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। बडी संख्‍या में रेलगाड़ियां भी रद्द की गई हैं। मछुआरों को भी समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी गई है।