आज दुनियाभर में विश्व हृदय दिवस मनाया जा रहा है। हर साल आज का दिन हृदय रोगों के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाने के लिये मनाया जाता है। इस सिलसिले में लखनऊ स्थित श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल की सीनियर कंसल्टेंट डॉ0 मनीशा लाल ने हृदय रोग से बचाव के लिए जरूरी उपाय करने पर जोर दिया। उन्होंने हृदय को सेहतमंद रखने के लिये नियमित व्यायाम करने, ध्रूमपान और तम्बाकू सेवन से परहेज करने की सलाह दी। वहीं शहर के मशहूर हृदय रोग विशेषज्ञ एस.एम. शेख का कहना है कि दिल की बीमारियों से बचने और स्वस्थ रहने के लिये लोगों को अपनी जीवनशैली में बदलाव लाना चाहिये। इस अवसर पर अमरोहा जिला अस्पताल में जागरूकता, संगोष्ठी का आयोजन किया गया। वहीं बलरामपुर में स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल जांच कैंप लगाया, जिसका उद्घाटन स्थानीय विधायक कैलाश नाथ शुक्ला ने किया।
Site Admin | सितम्बर 29, 2024 10:30 अपराह्न
आज दुनियाभर में मनाया जा रहा है विश्व हृदय दिवस