मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 7, 2025 1:41 अपराह्न

printer

आज दिल्‍ली विधानसभा चुनाव का कार्यक्रम घोषित करेगा निर्वाचन आयोग  

 
 
निर्वाचन आयोग आज दिल्‍ली विधानसभा चुनाव का कार्यक्रम घोषित करेगा। आयोग आज दोपहर संवाददाता सम्‍मेलन में कार्यक्रम की जानकारी देगा। 70 सदस्‍यों वाली दिल्‍ली विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी को समाप्‍त हो रहा है। सत्‍तारूढ़ आम आदमी पार्टी ने सभी विधानसभा सीटों के लिए अपने उम्‍मीदवारों की घोषणा कर दी है, जबकि भारतीय जनता पार्टी ने अब तक 29 प्रत्‍याशी घोषित किए हैं।
 
दिल्‍ली में एक करोड़ 55 लाख से अधिक पंजीकृत मतदाता हैं जिनमें 83 लाख से अधिक पुरूष मतदाता, 71 लाख से अधिक महिला मतदाता और 1261 थर्ड जेंडर मतदाता हैं। दिल्‍ली के निर्वाचन कार्यालय के अनुसार पिछले दो महीनों में 18 से 19 वर्ष की आयु वर्ग के 52 हजार से अधिक मतदाता जोड़े गए हैं। कार्यालय ने बताया है कि पिछले महीने की 16 तारीख से अब तक 5.1 लाख से अधिक नए नामांकन पत्र प्राप्‍त हुए हैं। 
 
विकासपुरी विधानसभा सीट में सर्वाधिक 4.62 लाख से अधिक मतदाता हैं जबकि दिल्‍ली कैंट सीट में सबसे कम 78 हजार 893 मतदाता हैं।