प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज दिल्ली में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे और आधारशिला रखेंगे। वे झुग्गी-झोपड़ी में रहने वालों के लिए बनाए गए लगभग 1700 मकानों का उद्घाटन करेंगे और लाभार्थियों को अशोक विहार में मकान की चाबी सौपेंगे।
इस उद्घाटन के साथ ही दिल्ली विकास प्राधिकरण की झुग्गी-झोपड़ी पुनर्वास परियोजना का दूसरा चरण पूरा हो जाएगा। इस परियोजना का उद्देश्य झुग्गियों में रहने वालों को जीवन-यापन के लिए पर्यावरण के अनुकूल और स्वास्थ्यकर माहौल उपलब्ध कराना है।
प्रधानमंत्री दिल्ली विश्वविद्यालय में छह सौ करोड रुपये से अधिक की तीन नई परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। वे नजफगढ के रोशनपुरा में वीर सावरकर कॉलेज की आधारशिला रखेंगे। दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति योगेश सिंह ने आकाशवाणी को बताया कि प्रधानमंत्री पूर्वी दिल्ली में सूरजमल बिहार में ईस्टर्न कैंपस और द्वारका में वेस्टर्न कैंपस के एकडेमिक ब्लॉक का शिलान्यास भी करेंगे।