प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि आज दिल्ली के विकास के लिए बहुत महत्वपूर्ण दिन है। एक सोशल मीडिया पोस्ट में श्री मोदी ने उन विभिन्न विकास परियोजनाओं की जानकारी दी, जिनका वे आज राष्ट्रीय राजधानी में उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री ने कहा कि इतने बड़े पैमाने पर विकास कार्यों से दिल्लीवासियों का जीवन सुगम बनेगा। उन्होंने कहा कि ये सभी प्रयास भावी पीढि़यों को ज्ञान, नवाचार और अवसरों से सशक्त बनाने की सरकार की प्रतिबद्धता दर्शाते हैं।
Site Admin | जनवरी 3, 2025 11:11 पूर्वाह्न
आज दिल्ली के विकास के लिए बहुत महत्वपूर्ण दिन: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
