मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 5, 2025 7:18 पूर्वाह्न

printer

आज तेलंगाना में 14 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं के 285 किलोमीटर मार्ग का उद्घाटन करेंगे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी आज तेलंगाना में छह हजार करोड़ रुपये से अधिक की लागत से निर्मित 14 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं के 285 किलोमीटर मार्ग का उद्घाटन करेंगे। श्री गडकरी आज सुबह आसिफाबाद जिले के कागजनगर एक्स रोड पर चार लेन वाले राष्ट्रीय राजमार्ग-363 का उद्घाटन करेंगे।

 

 

वे शाम को हैदराबाद में भेल और अंबरपेट फ्लाईओवर का औपचारिक उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा, श्री गडकरी तेलंगाना में कई सड़क चौड़ीकरण परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे। वे हैदराबाद के अंबरपेट में एक जनसभा को संबोधित करेंगे।  

   

 

केंद्रीय कोयला मंत्री और  भाजपा के तेलंगाना प्रदेश अध्यक्ष जी किशन रेड्डी ने बताया कि केंद्र सरकार देश के 90 प्रतिशत जिलों में बुनियादी ढांचे के विकास को प्राथमिकता दे रही है। उन्होंने कहा कि इस व्यापक विकास से तेजी से प्रगति होगी, रोजगार के बेहतर अवसर मिलेंगे और कनेक्टिविटी बढ़ेगी।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला