भारतीय महिला क्रिकेट टीम अहमदाबाद में आज तीन मैचों की श्रृंखला के दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में न्यूजीलैंड के साथ खेलेगी। यह मैच भारतीय समय के अनुसार दोपहर डेढ़ बजे शुरू होगा।
इससे पहले, भारत ने बृहस्पतिवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में श्रृंखला के पहले मैच में न्यूजीलैंड को 59 रन से हराया। दीप्ति शर्मा के 41 रन और एक विकेट के हरफनमौला प्रदर्शन तथा राधा यादव के 35 रन देकर 3 विकेट लेने के योगदान ने भारत की जीत में मुख्य भूमिका निभाई। नवोदित खिलाड़ी तेजल हसब्निस ने भी बल्लेबाजी में अहम योगदान दिया।
कार्यवाहक कप्तान स्मृति मंधाना ने पहले एकदिवसीय मैच में टीम का नेतृत्व किया था क्योंकि नियमित कप्तान हरमनप्रीत कौर को मामूली चोट लगने के कारण आराम दिया गया था।