मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 27, 2024 9:22 पूर्वाह्न

printer

आज तीन मैचों की श्रृंखला के दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में न्यूजीलैंड के साथ खेलेगी भारतीय महिला क्रिकेट टीम

भारतीय महिला क्रिकेट टीम अहमदाबाद में आज तीन मैचों की श्रृंखला के दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में न्यूजीलैंड के साथ खेलेगी। यह मैच भारतीय समय के अनुसार दोपहर डेढ़ बजे शुरू होगा।

 

इससे पहले, भारत ने बृहस्‍पतिवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में श्रृंखला के पहले मैच में न्यूजीलैंड को 59 रन से हराया। दीप्ति शर्मा के 41 रन और एक विकेट के हरफनमौला प्रदर्शन तथा राधा यादव के 35 रन देकर 3 विकेट लेने के योगदान ने भारत की जीत में मुख्य भूमिका निभाई। नवोदित खिलाड़ी तेजल हसब्निस ने भी बल्लेबाजी में अहम योगदान दिया।

 

कार्यवाहक कप्तान स्मृति मंधाना ने पहले एकदिवसीय मैच में टीम का नेतृत्व किया था क्योंकि नियमित कप्तान हरमनप्रीत कौर को मामूली चोट लगने के कारण आराम दिया गया था।