प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायका के निमंत्रण पर आज शाम तीन दिन की राजकीय यात्रा पर श्रीलंका पहुंचेंगे। इस यात्रा का उद्देश्य “साझा भविष्य के लिए साझेदारी को बढ़ावा देना” के संयुक्त दृष्टिकोण के तहत द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करना है।
प्रस्थान वक्तव्य में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि यह यात्रा पिछले दिसंबर में राष्ट्रपति दिसानायका की भारत यात्रा के बाद हो रही है। उन्होंने कहा कि इस दौरान प्रगति की समीक्षा करने और साझा उद्देश्यों को साकार करने के लिए मार्गदर्शन प्रदान करने का अवसर मिलेगा।