अप्रैल 28, 2025 11:37 पूर्वाह्न

printer

आज तिरुवनंतपुरम के टैगोर थिएटर में होगा आकाशवाणी तिरुवनंतपुरम की 75वीं वर्षगांठ समारोहों का समापन आयोजन

आकाशवाणी तिरुवनंतपुरम की 75वीं वर्षगांठ समारोहों का समापन आयोजन आज शाम तिरुवनंतपुरम के टैगोर थिएटर में होगा। समारोह का उद्घाटन प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक और गीतकार श्रीकुमारन थम्पी करेंगे।

 

 

विधायक एंटनी राजू समारोह की अध्यक्षता करेंगे। समारोह के तहत मीडिया चर्चा, विशेष संगीत कार्यक्रम और फोटो प्रदर्शनी भी आयोजित की जाएगी।

   

 

आकाशवाणी तिरुवनंतपुरम ने 1 अप्रैल, 1950 को अपना प्रसारण शुरू किया था, जब त्रावणकोर स्टेट ब्रॉडकास्टिंग स्टेशन को ऑल इंडिया रेडियो नेटवर्क से जो़डा गया था।