दिसम्बर 15, 2024 7:11 पूर्वाह्न

printer

आज तपेदिक जागरूकता मैत्री क्रिकेट मैच के मुख्‍य अतिथि होंगे लोकसभा अध्‍यक्ष ओम बिरला

लोकसभा अध्‍यक्ष ओम बिरला आज तपेदिक जागरूकता मैत्री क्रिकेट मैच के मुख्‍य अतिथि होंगे। इसमें सभी राजनीतिक दलों के चुनिन्‍दा सांसद भाग लेंगे। पूर्व केंद्रीय मंत्री और हमीरपुर लोकसभा सांसद अनुराग सिंह ठाकुर के नेतृत्‍व में एक प्रतिनिधि मंडल ने इस मैत्री मैच में भाग लेने के लिए श्री बिरला को आमंत्रित किया है।

 

20 ओवर का ये मैच आज सुबह नौ बजे से दिल्‍ली के मेजर ध्‍यानचंद नेशनल स्‍टेडियम में खेला जायेगा। इसका प्रसारण दूरदर्शन के खेल चैनल और संसद टीवी से किया जाएगा। लोकसभा अध्‍यक्ष एकादश टीम के कप्‍तान अनुराग सिंह ठाकुर और राज्‍यसभा सभापति एकादश की टीम के कप्‍तान केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू होंगे।