मई 28, 2024 8:02 अपराह्न

printer

आज ज्येष्ठ माह का पहला बड़ा मंगल है, हनुमान मन्दिरों में भक्तों का तांता

आज ज्येष्ठ माह का पहला बड़ा मंगल है। इस अवसर पर प्रसिद्ध हनुमान मंदिरों में दर्शन-पूजन के लिए सुबह से भक्तों का तांता लगा हुआ है। राजधानी लखनऊ और उसके आसपास के जिलों में ज्येष्ठ माह में श्रद्धा और उल्लास के साथ बड़े मंगल का पर्व मनाया जाता है। अलीगंज स्थित पुराने हनुमान मंदिर और हनुमान सेतु मंदिर परिसर में आज मेले का आयोजन किया गया है, वहीं अयोध्या में प्रसिद्ध हनुमानगढ़ी मंदिर में भक्तों ने बजरंगबली के दर्षन किये। मंदिरों और घरों में भजन-कीर्तन के साथ सुन्दर काण्ड का पाठ किया गया। इसके साथ ही  लखनऊ, उन्नाव, बलरामपुर, अयोध्या सहित विभिन्न जनपदों में प्याऊ की व्यवस्था तथा षरबत के साथ भंडारे का आयोजन भी किया गया।
एक किंवदंती के अनुसार हिंदू, मुस्लिम सदभाव के प्रतीक बड़े मंगल पर्व की षुरूआत लखनऊ के अलीगंज स्थित पुराने हनुमान मंदिर परिसर में मेले के रूप में हुई थी।
ज्येष्ठ माह के हर मंगलवार को लखनऊ और आसपास के ज़िलों में बड़ा मंगल धूम धाम से मनाया जाता है। बड़े मंगल की शुरुआत लखनऊ के अलीगंज स्थित पुराने हनुमान मंदिर से हुई थी। कहा जाता है कि नवाब सआदत अली ने अपनी मां के निर्देश पर इस मंदिर को बनवाया था। इस मंदिर के ऊपर एक चांद की आकृति लगी हुई है जो हिंदू मुस्लिम सद्भाव का प्रतीक है। इस मंदिर में ज्येष्ठ महीने के हर मंगलवार को मेले का आयोजन किया जाता था। वहीं एक मान्यता ये भी है कि नवाब वाजिद अली शाह की बजरंगबली में बहुत आस्था थी।

उन्होंने अलीगंज के प्राचीन हनुमान मंदिर में भंडारा कराने की शुरुआत की थी। तब से ये परंपरा चली आ रही है। समय के साथ ये आयोजन अलीगंज मंदिर ही नहीं बल्कि पूरे लखनऊ के हनुमान मंदिरों में किया जाने लगा। इस मौके पर बड़ी संख्या में भक्त हनुमान मंदिरों में दर्शन पूजन करते हैं। साथ ही शहर में कई स्थानों पर भंडारों का आयोजन भी किया जाता है। भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने विशेष इंतज़ाम किए हैं साथ ही यातायात में बदलाव भी किया गया है।