मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

दिसम्बर 21, 2024 8:20 पूर्वाह्न

printer

आज जैसलमेर में होगी जीएसटी परिषद की 55वीं बैठक, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण करेंगी बैठक की अध्यक्षता

वस्‍तु और सेवा कर-जीएसटी परिषद की 55वीं बैठक आज जैसलमेर में होगी। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बैठक की अध्यक्षता करेंगी। इसमें वस्तु एवं सेवा कर से जुड़े प्रमुख मुद्दों पर चर्चा होगी। बैठक में गोवा, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, मेघालय और ओडिशा के मुख्यमंत्री हिस्‍सा लेंगे। इसके अलावा, अरुणाचल प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान और तेलंगाना के उप-मुख्यमंत्री तथा कई राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के वित्त मंत्री भी भाग लेंगे। हमारे संवाददाता ने बताया है कि बैठक की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।