नौवें एशियाई शीतकालीन खेल 2025 आज शाम चीन के हार्बिन में शुरू होंगे और इस महीने की 14 तारीख तक चलेंगे। खेलों की आयोजन समिति के उप-महासचिव और मुख्य प्रवक्ता ने कल कहा कि इस साल के खेलों में एशियाई देशों और क्षेत्रों के इतिहास का सबसे बड़ा प्रतिनिधित्व होगा।
उद्घाटन समारोह में एशिया के 34 देशों और क्षेत्रों के प्रतिनिधि परेड करेंगे। उन्होंने कहा कि उद्घाटन समारोह की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
सरकार ने एशियाई शीतकालीन खेलों को बढ़ावा देने के लिए में भारतीय दल की भागीदारी को मंजूरी दे दी है। इन खेलों में भारत का 88 सदस्यीय दल हिस्सा लेगा जिसमें 59 एथलीट और 29 टीम अधिकारी शामिल हैं।