आज गुरू पूर्णिमा के अवसर पर छत्तीसगढ़ में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज बालोद जिले के जामड़ी पाटेश्वर धाम में आयोजित गुरु पूर्णिमा महोत्सव में शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने वहां सत्संग स्थल कौशल्या धाम में संत योगी बालकदास से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद ग्रहण किया। इस अवसर सांसद भोजराज नाग सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री ने ब्रम्हलीन संत राम जानकी दास जी के समाधि स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित की और सत्संग स्थल परिसर में रुद्राक्ष के पौधे का रोपण किया। मुख्यमंत्री ने शिव मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रदेश की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने पाटेश्वर धाम में ब्रम्हलीन गुरुदेव राम जानकी दास की समाधि का निर्माण कराने और मंदिर परिसर के जीर्णोद्धार के साथ ही जुगेंरा प्री-मैट्रिक बालक छात्रावास की सीटें पचास से बढ़ाकर सौ करने की घोषणा की।
रायगढ़ प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री ग्राम बनोरा स्थित अघोर गुरु पीठ में गुरु दर्शन के लिए भी पहुंचे।
वहीं, उप मुख्यमंत्री अरुण साव भी आज गुरूपूर्णिमा के अवसर पर राजधानी रायपुर के बोरिया खुर्द में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में शामिल हुए और पीपल का पौधा लगाया। इस वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत दो सौ तीस एकड़ में फैले गजराज बांध के चारों ओर पौधे लगाए जाएंगे। कार्यक्रम के दौरान स्थानीय नागरिकों ने भी ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत अपनी मां की स्मृति और सम्मान में पौधरोपण किया।
Site Admin | जुलाई 21, 2024 7:20 अपराह्न
आज गुरू पूर्णिमा के अवसर पर छत्तीसगढ़ में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया
