मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

सितम्बर 13, 2023 12:34 अपराह्न | दुबई-आईजीसीएफ

printer

आज के संसाधन, कल की संपत्ति विषय के साथ आईजीसीएफ का आयोजन आज से शारजाह में शुरू

बारहवां अंतरराष्ट्रीय सरकारी संचार मंच-आईजीसीएफ आज के संसाधन, कल की संपत्ति विषय के अंतर्गत शारजाह के एक्‍सपो सेंटर में 13 से 14 सितम्‍बर 2023 को आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में संधारणीयता संबंधी विषयों को लेकर जागरूकता बढ़ाने और इसका समाधान ढूंढने में मीडिया की महत्‍वपूर्ण भूमिका पर चर्चा होगी। समारोह के हिस्‍से के रूप में मीडिया कवरेज और जलवायु परिवर्तन तथा स्थिरता के मुद्दों को उजागर करने में मीडिया की भूमिका पर व्यावहारिक पैनल चर्चा और प्रमुख मीडिया हस्तियों के साथ एक मीडिया संगोष्ठी होगी।

प्रमुख मीडिया हस्तियां विशेष कवरेज के पक्ष में हैं। मीडिया संगोष्ठी में द एडम के प्रबंध संपादक वेंकटेश रामाकृष्‍णन, दक्षिण अफ्रीकी प्रसारण निगम-एसएबीसी टीवी न्‍यूज और करंट अफेयर्स के प्रस्‍तुत कर्ता मोशोशो गाक्‍गा मोनारे सहित मीडिया विशेषज्ञ भागीदारी करेंगे।

शारजाह का अंतरराष्ट्रीय सरकारी संचार मंच-आईजीसीएफ सरकार के श्रेष्‍ठ संचार अभ्‍यासों पर चर्चा करने के लिए नेताओं तथा विशेषज्ञों को एक मंच प्रदान करता है। इस वर्ष संसाधन की कमी और सतत विकास पर ध्‍यान केंद्रित किया गया है। मीडिया संगोष्‍ठी और मुख्‍य वक्‍तव्‍य में सतत चुनौतियों से निपटने और जागरूकता बढ़ाने में मीडिया की महत्‍वपूर्ण भूमिका का उल्‍लेख किया जाता है।