मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अक्टूबर 20, 2024 4:45 अपराह्न | Kashmir

printer

आज कश्मीर घाटी के श्रीनगर में पहली बार अंतर्राष्ट्रीय मैराथन का आयोजन किया गया

 

 आज कश्मीर घाटी के श्रीनगर में पहली बार अंतर्राष्ट्रीय मैराथन का आयोजन किया गया। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 42 किलोमीटर की फुल मैराथन और 21 किलोमीटर की हाफ मैराथन में भारत और 12 अन्‍य देशों के 17 सौ से अधिक धावकों ने भाग लिया। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने मैराथन के विजेताओं को सम्मानित किया।

    इस अवसर पर उपराज्यपाल ने सभी विजेताओं और प्रतिभागियों को बधाई दी। उन्होंने आयोजन की व्यापक सफलता के लिए पर्यटन विभाग, जम्मू-कश्मीर पुलिस, सुरक्षा बलों और खेल विभाग के प्रयासों की सराहना की।