ओडिशा मास्टर्स 2024 बैडमिंटन टूर्नामेंट की आज कटक में शुरूआत होगी। यह टूर्नामेंट 15 दिसंबर तक चलेगा। यह बैडमिंटन विश्व संघ का इस वर्ष का अंतिम वर्ल्ड टूर टूर्नामेंट है। इस टूर्नामेंट में उभरते हुए भारतीय खिलाड़ी मुख्य भूमिका में होंगे।
भारत ने हाल के समय में पाँच खिताब जीतकर अच्छा प्रदर्शन किया है। आज के मैचों में कई रोमांचक मुकाबले शामिल हैं। पुरुष सिंगल्स राउंड ऑफ़ 64 में शाश्वत दलाल, चिराग सेन और वरुण कपूर जैसे खिलाड़ी खेलेंगे। नितिन एच. वी. और अनघा पाई की जोड़ी मिक्स्ड डबल्स राउंड ऑफ़ 32 में ध्रुव रावत और राधिका शर्मा के साथ मुकाबला करेगी। इस टूर्नामेंट में अपनी छाप छोड़ने वाले खिलाड़ियों पर सबकी नज़र है।