कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) की सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता (सीजीएल) परीक्षा आज और कल राज्य के 823 केंद्रों पर होगी। इसमें 5 लाख 40 अभ्यर्थी शामिल होंगे। परीक्षा में गड़बड़ी रोकने के लिए दोनों दिन सुबह आठ से दोपहर डेढ़ बजे तक मोबाइल इंटरनेट और मोबाइल वाईफाई बंद रहेगी। गृह विभाग ने यह आदेश जारी कर दिया है।
हालांकि फिक्स्ड फोन और ब्रॉडबैंड सेवा जारी रहेगी। झारखंड में ऐसा पहली बार है, जब किसी परीक्षा के लिए इंटरनेट बंद की जा रही है। दरअसल जनवरी में यह परीक्षा हुई थी, लेकिन पेपर लीक हो जाने के बाद परीक्षा रद्द कर दी गई थी। इसी को देखते हुए इस बार कड़े कदम उठाये जा रहे हैं।