मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 18, 2024 6:00 अपराह्न

printer

आज और कल तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, तेलंगाना तथा छत्‍तीसगढ में विभिन्‍न स्थानों पर कल और परसों बहुत तेज बारिश की संभावना

 

 

 

     मौसम विभाग ने कहा है कि आज और कल तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, तेलंगाना तथा छत्‍तीसगढ में विभिन्‍न स्थानों पर कल और परसों बहुत तेज बारिश की संभावना है। कोंकण, गोवा, तटीय कर्नाटक, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और गुजरात में अलग-अलग स्थानों पर आज और कल बहुत तेज वर्षा होने की संभावना है। अगले पांच दिन कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, गुजरात, तटीय और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में अलग-अलग स्थानों पर मूसलाधार बारिश हो सकती है। जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली में गरज और बिजली के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। पंजाब में छिटपुट और उत्तर प्रदेश और पश्चिमी राजस्थान में भी अगले पांच दिन वर्षा होने की संभावना है।