मौसम विभाग ने आज ओडिशा के अंदरूनी इलाकों में अलग-अलग स्थानों पर लू चलने का अनुमान व्यक्त किया है। तटीय आंध्र प्रदेश और यनम में पूरे दिन गर्म और उमस भरी स्थिति बने रहने के आसार हैं। कल तक अरुणाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में भारी बारिश या बर्फबारी हो सकती है।
उधर केरल, माहे, दक्षिण अंदरूनी कर्नाटक, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, पश्चिम बंगाल में हिमालय के निचले क्षेत्रों तथा सिक्किम के कुछ हिस्सों में आज गरज के साथ बारिश, तेज़ हवाएँ और बिजली गिरने का अनुमान है। मौसम विभाग ने कहा कि पश्चिमी राजस्थान के कुछ स्थानों में आज धूल भरी हवाएँ चल सकती हैं।