केन्द्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज ओडिशा का दौरा करेंगे। वे राज्य के किसानों की आय बढ़ाने, पोषण सुरक्षा सुनिश्चित करने और प्राकृतिक कृषि अभ्यासों को बढा़वा देने पर आयोजित कार्यक्रमों में भागीदारी करेंगे। श्री चौहान ‘मांडिया दिबासा’ या श्री अन्न दिवस कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में भागीदारी करेंगे।
वे इस अवसर पर राज्य और देश के शेष हिस्सों में श्री अन्न के उत्पादन, प्रसंस्करण और उपभोग को प्रोत्साहित करने से संबंधित केन्द्र के उपायों की जानकारी देंगे। इसके बाद कृषि मंत्री खेतों का दौरा करने के लिए कटक के सदर क्षेत्र जाएंगे और किसानों के साथ सीधी बातचीत करेंगे। वे मुख्य राष्ट्रीय कृषि पहलों सशक्त करने पर आयोजित केंद्रीय चावल अनुसंधान संस्थान – आईसीएआर की संयुक्त रणनीतिक बैठक में भी शामिल होंगे।