मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 23, 2025 11:02 पूर्वाह्न

printer

आज एयरोबेटिक एयर शो के दूसरे और अंतिम दिन शानदार और हैरतअंगेज प्रदर्शन करेगी भारतीय वायु सेना की सूर्य किरण टीम

बिहार के पटना में आज सुबह गंगा नदी के किनारे भारतीय वायु सेना की सूर्य किरण टीम एयरोबेटिक एयर शो के दूसरे और अंतिम दिन शानदार और हैरतअंगेज प्रदर्शन करेगी। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ आज एयर शो का औपचारिक उद्घाटन करेंगे।

 

हमारे संवाददाता ने बताया है कि इस एयर शो के दौरान दर्शक नौ ट्रेनर जेट विमानों के हवाई करतब और कलाबाजी देखेंगे। इस दौरान पैराग्लाइडिंग टीम भी अपने हैरतअंगेज हवाई करतबों और आसमान में गोते लगाकर लोगों को रोमांचित करेगी।

 

यह कार्यक्रम बिहार के भोजपुर में 1857 की क्रांति के महान स्वतंत्रता सेनानी बाबू कुंवर सिंह के शौर्य दिवस विजयोत्सव के अवसर पर उनके प्रति सम्मान व्यक्त करने के लिए आयोजित किया जा रहा है।

 

बाबू कुंवर सिंह ने अपनी छोटी सी पलटन के साथ ब्रिटिश सेनाओं को हराया था और बिहार के जगदीशपुर, आरा और दानापुर में उनके गढ़ और आधिपत्य वाले क्षेत्रों पर फिर से कब्जा कर लिया था।