प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक दिन के मुंबई दौरे पर रहेंगे। अपनी यात्रा के दौरान,वे भारतीय रिजर्व बैंक के 90 वर्ष पूरे होने के अवसर पर आयोजित समारोह में शामिल होंगे। गौरतलब है कि भारतीय रिज़र्व बैंक ने एक अप्रैल 1935 से कार्य करना शुरू किया था और आज इसकी स्थापना के 90 वर्ष पूरे हो रहे हैं।
इस अवसर पर आयोजित समारोह में केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण और वित्त राज्य मंत्री भागवत किशनराव कराड तथा पंकज चौधरी भी हिस्सा लेंगे। रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास भी कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार सहित विभिन्न बैंकों और उद्योगों के प्रतिनिधि भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।