मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

नवम्बर 9, 2025 8:12 पूर्वाह्न

printer

आज उत्तराखंड राज्य गठन के रजत जयंती समारोह में भाग लेने देहरादून जाएँगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तराखंड राज्य के गठन की रजत जयंती समारोह में भाग लेने के लिए देहरादून जाएँगे। प्रधानमंत्री इस अवसर पर एक स्मारक डाक टिकट भी जारी करेंगे। श्री मोदी एक जनसमूह को संबोधित भी करेंगे।

 

प्रधानमंत्री लगभग 8 हजार करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इन परियोजनाओं में पेयजल, सिंचाई, तकनीकी शिक्षा, ऊर्जा, शहरी विकास, खेल और कौशल विकास सहित कई प्रमुख क्षेत्र शामिल हैं।

   

प्रधानमंत्री पीएम फसल बीमा योजना के अंतर्गत 28 हजार से अधिक किसानों के बैंक खातों में 62 करोड़ रुपये की सहायता राशि भी अंतरित करेंगे। प्रधानमंत्री द्वारा आज जिन परियोजनाओं का उद्घाटन किया जाएगा उसमें अमृत योजना के अंतर्गत देहरादून जलापूर्ति सुविधा, पिथौरागढ़ जिले में विद्युत सबस्टेशन, सरकारी भवनों में सौर ऊर्जा संयंत्र और नैनीताल के हल्द्वानी स्टेडियम में एस्ट्रोटर्फ हॉकी मैदान आदि शामिल हैं।

   

श्री मोदी जलक्षेत्र से संबंधित दो प्रमुख परियोजनाओंसोंग बांध पेयजल परियोजना और नैनीताल में जमरानी बांध बहुउद्देशीय परियोजना का शिलान्यास करेंगे। अन्य परियोजनाओं में विद्युत सबस्टेशन, चंपावत में महिला खेल महाविद्यालय की स्थापना और नैनीताल में अत्याधुनिक डेयरी प्लांट शामिल हैं।