इस्रायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के अमरीकी संसद में तय संबोधन से कुछ घंटे पहले आज इस्रायली सेना ने गाजा पट्टी में फिर से हमले किए। स्थानीय निवासियों ने बताया कि इस्रायली हमलों ने दक्षिणी गाजा में खान यूनिस के पूर्वी कस्बों में घरों को नष्ट कर दिया और हजारों लोगों को शरण लेने के लिए पश्चिम की ओर जाना पड़ा।
गाजा के स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि पिछले 24 घंटों में इजरायली सेना के हमलों में कम से कम 55 लोग मारे गए हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि युद्ध में अब तक 39 हजार से अधिक फलीस्तीनी मारे गए हैं।
इस्रायली प्रधानमंत्री नेतन्याहू का आज अमरीकी संसद को संबोधित करने और व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति जो बाइडेन से भेट का कार्यक्रम था। रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वे कल फ्लोरिडा में नेतन्याहू से मुलाकात करेंगे।