मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 15, 2025 10:41 पूर्वाह्न

printer

आज इंजीनियर दिवस, पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने भारत रत्न एम. विश्वेश्वरैया को अर्पित की श्रद्धांजलि

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने आज इंजीनियर दिवस के अवसर पर भारत रत्न एम. विश्वेश्वरैया को श्रद्धांजलि अर्पित की। सोशल मीडिया पोस्ट में श्री मोदी ने कहा कि श्री विश्वेश्वरैया की प्रतिभा ने भारत के इंजीनियरिंग परिदृश्य पर एक अमिट छाप छोड़ी है। उन्होंने कहा कि इंजीनियर एक विकसित भारत के निर्माण के सामूहिक प्रयासों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते रहेंगे। श्री मोदी ने उन सभी इंजीनियरों को भी हार्दिक बधाई दी, जो अपनी रचनात्मकता और दृढ़ संकल्प के माध्यम से नवाचार को आगे बढ़ा रहे हैं और विभिन्न क्षेत्रों में कठिन चुनौतियों का सामना कर रहे हैं।

    इस बीच, गृह मंत्री अमित शाह ने एम. विश्वेश्वरैया को एक महान इंजीनियर बताया। सोशल मीडिया पोस्ट में उन्होंने सभी इंजीनियरों की सराहना की। उन्‍होंने कहा कि इंजीनियरों की दूरदर्शिता, नवाचार और समर्पण देश को तकनीकी प्रगति के शिखर पर तेज़ी से आगे बढ़ा रहे हैं।