प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज आंध्र प्रदेश के अमरावती में 58 हज़ार करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास और उन्हें राष्ट्र को समर्पित करेंगे। प्रधानमंत्री पूरे देश में विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचे और संपर्क सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता के अनुरूप आंध्र प्रदेश में सात राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।
वे 6 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं और एक रेलवे परियोजना की आधारशिला भी रखेंगे। प्रधानमंत्री श्री मोदी कई आधारभूत ढांचे परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे जिनमें विधानसभा, उच्च न्यायालय, सचिवालय, प्रशासनिक भवन तथा 5 हजार 200 से अधिक परिवारों के लिए आवासीय इमारतें शामिल हैं।
इनकी लागत 11 हजार 240 करोड़ रुपये से अधिक है। प्रधानमंत्री मोदी आंध्र प्रदेश के नागायलंका में लगभग 1 हजार 460 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले मिसाइल परीक्षण रेंज की आधारशिला भी रखेंगे।
इसमें लॉन्च सेंटर, तकनीकी उपकरण सुविधाएं, स्वदेशी रडार, टेलीमेट्री और इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल प्रणाली शामिल होंगे जो देश की रक्षा तैयारियों को सुदृढ़ करेंगे। प्रधानमंत्री विशाखापत्तनम के मधुरवाड़ा में पीएम एकता मॉल की आधारशिला भी रखेंगे।
इसे राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देने, मेक इन इंडिया पहल के समर्थन, एक जिला एक उत्पाद को बढ़ावा देने, रोजगार के अवसर उत्पन्न करने, ग्रामीण कारीगरों के सशक्तिकरण और स्वदेशी उत्पादों को व्यापाक बाजार प्रदान करने के उद्देश्य से निर्मित किया गया है।