जनवरी 12, 2026 8:14 पूर्वाह्न

printer

आज अहमदाबाद में जर्मनी के चांसलर फ्रेडरिक मर्ज़ से मुलाकात करेंगे प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज अहमदाबाद में जर्मनी के चांसलर फ्रेडरिक मर्ज़ से मुलाकात करेंगे। श्री मोदी और मर्ज़ साबरमती आश्रम जाएंगे और अहमदाबाद में अंतरराष्‍ट्रीय पंतग महोसत्‍व में शामिल होंगे। इसके बाद दिन में सवा ग्‍यारह बजे से गांधीनगर के महात्‍मा मंदिर में द्विपक्षीय कार्यक्रम होंगे। इस दौरान श्री मोदी और श्री मर्ज़ भारत जर्मनी नीतिगत भागीदारी में हुई प्रगति की समीक्षा करेंगे। दोनों देशों के बीच इस साझेदारी के हाल में 25 वर्ष पूरे हुए हैं।

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर दो दिन की भारत यात्रा पर आए श्री मर्ज़ आज सुबह अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे। विदेश मंत्रालय के अनुसार गुजरात की यात्रा के दौरान फ्रेडरिक मर्ज़ साबरमती आश्रम जाएंगे और बाद में अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव में भाग लेंगे जो दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक संबंधों को दर्शाता है। वे महात्मा गांधी के जीवन और भारत के स्वतंत्रता आंदोलन को समर्पित संग्रहालय दांडी कुटीर का भी दौरा करेंगे।

 

कल दूसरे दिन श्री मर्ज़ बेंगलुरु जाएंगे, जहां वे बॉश के अडुगोडी परिसर का दौरा करेंगे और विनिर्माण तथा नवाचार में भारत-जर्मन सहयोग के बारे में जानकारी देंगे। वे नैनो विज्ञान और इंजीनियरिंग केंद्र भी जाएंगे। यह केन्‍द्र अत्याधुनिक अनुसंधान और प्रौद्योगिकी में देश की प्रगति को दर्शाता है। विदेश मंत्रालय ने कहा है कि श्री मर्ज़ की इस यात्रा से दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी और मजबूत होने की उम्मीद है, जिससे आर्थिक, तकनीकी और जन-संपर्क के क्षेत्रों में सहयोग मजबूत होगा।