असम में मतदाताओं को लुभाने के लिए स्टार प्रचारकों का राज्य में आना शुरू हो गया है। केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह आज राज्य के उत्तरी लखीमपुर में जनसभा करेंगे। अमित शाह शाम को तिनसुकिया में एक रोड शो करेंगे, जहां 19 अप्रैल को मतदान होगा।
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा, केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भाबेश कलिता चुनाव प्रचार में जुटे हैं। अन्य दल भी अपने उम्मीदवारों के लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष भूपेन बोरा, सांसद गौरव गोगोई तथा प्रद्युत बोरदोलोई पार्टी के लिए समर्थन पाने के प्रयास में जुटे हुए हैं।
आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने भी कल दुलियाजान में पार्टी उम्मीदवार के लिए रोड शो किया। पहले चरण में राज्य की पांच सीटों पर मतदान होगा, जिनके लिए 35 उम्मीदवार मैदान में हैं।
Site Admin | अप्रैल 9, 2024 10:30 पूर्वाह्न
आज असम के दौरे पर रहेंगे गृह मंत्री अमित शाह, लखीमपुर में जनसभा और तिनसुकिया में करेंगे रोड शो
