आज अमेरिकी व्यापार तनावों और मंदी की चिंताओं के बीच घरेलू बेंचमार्क इक्विटी सूचकांक तीन प्रतिशत तक गिर गए। हालांकि, घरेलू शेयर बाजार वैश्विक समकक्षों की तुलना में ज्यादा मजबूत रहा। बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स, 2,227 अंक गिरकर 73,138 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 743 अंक गिरकर 22,162 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज पर व्यापक बाजार सूचकांकों में भी बिकवाली का दबाव रहा। मिड-कैप सूचकांक 3 दशमलव 4 प्रतिशत से अधिक गिरा, जबकि स्मॉल-कैप सूचकांक 4 दशमलव एक प्रतिशत से अधिक गिरा।
Site Admin | अप्रैल 7, 2025 5:13 अपराह्न
आज अमेरिकी व्यापार तनावों और मंदी की चिंताओं के बीच घरेलू बेंचमार्क इक्विटी सूचकांक तीन प्रतिशत तक गिर गए