मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 29, 2025 12:28 अपराह्न

printer

आज अमृतसर जा रहे हैं सामाजिक न्‍याय और आधिकारिता राज्‍य मंत्री रामदास आठवले

सामाजिक न्‍याय और आधिकारिता राज्‍य मंत्री रामदास आठवले आज अमृतसर जा रहे हैं। वे 26 जनवरी को डॉक्‍टर बाबा साहेब भीमराव आम्‍बेडकर की प्रतिमा को हुए नुकसान का जायजा लेंगे। इस घटना के बाद विभिन्‍न संगठनों ने कल पंजाब बंद रखा। भाजपा नेताओं और कई जिलों की मंडी समितियों ने भी बंद का समर्थन किया था।

 

बंद शांतिपूर्ण रहा। प्रतिमा को नुकसान पहुंचाने वाले व्‍यक्ति को तुरन्‍त गिरफ्तार कर पुलिस ने हिरासत में ले लिया था। इस घटना के बाद विभिन्‍न राजनीतिक दलों के नेताओं ने राज्‍य में मौजूदा कानून-व्‍यवस्‍था पर चिंता व्‍यक्‍त की थी।