प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज अबुजा में नाइजीरिया के राष्ट्रपति बोला अहमद टीनुबू से वार्ता करेंगे। दोनों नेता रणनीतिक साझेदारी की समीक्षा करेंगे और द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ाने के अन्य उपायों पर चर्चा करेंगे। वार्ता के बाद कई समझौतों पर हस्ताक्षर होने की संभावना है। प्रधानमंत्री नाइजीरिया में भारतीय समुदाय को भी संबोधित करेंगे।
प्रधानमंत्री तीन देशों नाइजीरिया, ब्राजील और गयाना की पांच दिन की यात्रा के पहले चरण में कल रात नाइजीरिया पहुंचे। 17 वर्षों में भारत के किसी प्रधानमंत्री की नाइजीरिया की यह पहली यात्रा है।
प्रधानमंत्री अपनी यात्रा के दूसरे चरण में, कल ब्राजील जाएंगे, जहां वे जी20 शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे। ब्राजील के राष्ट्रपति लुइस इनासियो लूला दा सिल्वा इस सम्मेलन की मेज़बानी करेंगे। भारत, ब्राज़ील और दक्षिण अफ्रीका के साथ G-20 ट्रोइका का हिस्सा है और G20 शिखर सम्मेलन की चर्चाओं में सक्रिय रूप से भाग ले रहा है।
सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी विभिन्न वैश्विक मुद्दों पर भारत का दृष्टिकोण प्रस्तुत करेंगे और हाल ही में भारत में आयोजित जी-20 और वॉयस ऑफ द ग्लोबल साउथ शिखर सम्मेलन के परिणामों की भी चर्चा करेंगे। अपनी यात्रा के तीसरे और अंतिम चरण में प्रधानमंत्री 19 से 21 नवंबर तक गयाना की राजकीय यात्रा करेंगे।