केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर आज अपना विलय दिवस मना रहा है। वर्ष 1947 में आज ही के दिन 26 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर रियासत के तत्कालीन शासक महाराजा हरि सिंह ने विलय पत्र पर हस्ताक्षर किए थे और इसी के साथ जम्मू-कश्मीर औपचारिक रूप से भारतीय संघ में शामिल हो गया था।
समझौते के बाद राज्य का विलय 27 अक्टूबर, 1947 से प्रभावी हो गया था। यह निर्णय उस समय लिया गया था, जब पाकिस्तान समर्थित कबायली हमलावरों ने जम्मू-कश्मीर पर हमला कर उसकी संप्रभुता को चुनौती दी थी। राज्य के लिए आज का दिन एक ऐतिहासिक अवसर है और इसे राष्ट्रीय एकता, देशभक्ति तथा जम्मू-कश्मीर के भारत में एकीकरण के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है।