केन्द्रीय अल्पसंख्यक कार्य मत्री किरेन रिजिजू आज अजमेर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तरफ से सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह पर चादर चढ़ाएंगे। इस अवसर पर भाजपा के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दिकी भी उपस्थित रहेंगे। ख्वाजा गरीब नवाज का 813वां उर्स बुधवार को शुरू हुआ था और दरगाह पर चादर चढ़ाने सहित दुआ मांगने की प्रक्रिया शुरू हो गई।
प्रधानमंत्री मोदी ने बृहस्पतिवार की शाम को श्री रिजिजू को मखमली चादर सुपुर्द की थी। श्री रिजिजू चादर चढ़ाने के अलावा, दरगाह पर एक वेब-पोर्टल और एप का शुभारम्भ करेंगे। इसके माध्यम से जायरीनों को ख्वाजा गरीब नवाज के जीवन और उपदेशों के बारे में जानकारी मिल पाएगी।