मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

सितम्बर 16, 2024 10:00 पूर्वाह्न

printer

आज अंतरराष्‍ट्रीय ओजोन परत संरक्षण दिवस मनाया जा रहा है

 

आज अंतरराष्‍ट्रीय ओजोन परत संरक्षण दिवस मनाया जा रहा है। प्रत्‍येक वर्ष 16 सितम्‍बर को यह दिवस मनाया जाता है। विभिन्‍न गैसों के मुलायम कवच के रूप में ओजोन परत पृथ्‍वी को सूर्य की किरणों के हानिकारक भागों के असर से बचाती है और इस तरह से यह इस गृह पर जीवन के संरक्षण में मदद करती है। माना जाता है कि सामान्‍य रूप से उपयोग में आने वाले कई रासायनिक पदार्थ ओजोन परत को अत्‍यंत क्षति पहुंचा सकते हैं। इस वर्ष ओजोन दिवस का विषय है- मांट्रियल प्रोटोकॉल-जलवायु के क्षेत्र में आगे बढते कदम।