आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में राज्य के पर्यटन और संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव और हर घर तिरंगा अभियान के नोडल अधिकारी मुकेश मेश्राम ने 13 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान में लोगों से बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग करने का आह्वान किया है।
1947 की जो 75 वर्श पूरे होने पर आजादी का अमृत महोत्सव हमने प्रारम्भ किया अब हम अमृत काल में प्रवेश कर चुके हैं। अपने-अपने घरों में जो झंडा संहिता है, उसमें संशोधन करके सरकार ने नागरिकों को ये अधिकार दे दिया हे कि वे अपने घरों पर भी झंडा फहरा सकते हैं। हम 13, 14, 15 अगस्त ये तीन दिन हम से हम प्रत्येक घर के ऊपर तिरंगा झंडा डिस्प्ले करें और राष्ट्रप्रेम की भावना को प्रदर्शित करें।
यह भी हमारा संकल्प है इसके लिए साढ़े चार करोड़ घर पूरे प्रदेष में उनकों झंडे उपलब्ध हो जायेंगे। लोग पोस्ट ऑफिस है वहां से खरीद सकते हैं, राशन की दुकानें हैं वहां से क्रय कर सकते हैं। जो पेट्रोल-डीजल पम्प स्टेशन हैं वहां ये खरीद सकते हैं। हमारी भी यह एक अंदर से जिम्मेदारी है कि हम भी झंडे को ये जो प्रतीक है हमारी राष्ट्र की अस्मिता का उसके प्रति आदर-सम्मान का भाव प्रदर्शित करें।
इस बीच हर घर तिरंगा अभियान के क्रम में प्रदेश भर में तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है। अम्बेडकर नगर जिले में आज किसानों ने टांडा-बहलोलपुर से पुंथर हाइवे तक तिरंगा यात्रा निकाल कर लोगों को देश प्रेम का संदेश दिया।