आजसू प्रमुख सुदेश महतो ने कल दिल्ली में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। उन्होंने इस दौरान राज्य के वर्तमान राजनीतिक हालात सहित अन्य विषयों पर गृह मंत्री के साथ चर्चा की। आने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए इस मुलाकात को झारखंड के लिए काफी अहम माना जा रहा है। सुदेश कुमार महतो ने मुलाकात के बाद कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में गठित एनडीए की सरकार अपने तीसरे कार्यकाल में भी देश में विकास और सफलता के नये आयाम स्थापित करेगी।
Site Admin | जून 28, 2024 3:26 अपराह्न
आजसू प्रमुख सुदेश महतो ने कल दिल्ली में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की
