आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से हरिद्वार में लोकसभा चुनाव को निर्विघ्न संपन्न कराने के लिए पुलिस की कार्रवाई जारी है। पुलिस ने अबतक गुंडा एक्ट के तहत अपराधियों को जिला बदर करने, नशीले पदार्थों की बरामदगी, अवैध हथियारों की जब्ती और अवैध नकदी को पकड़े जाने पर कार्रवाई की है, जिसमें पुलिस ने गुण्डा एक्ट के तहत 353 चालन और 33 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस ने 1 करोड़ 32 लाख रुपये कीमत की 24 किलोग्राम से अधिक की चरस और करीब 66 लाख रुपये कीमत की शराब जब्त की है।