उत्तरकाशी जिला मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर भटवाड़ी तहसील के सिल्ला गांव में दो मंजिला आवासीय भवन जलकर राख हो गया। आग से कोई जनहानि नहीं हुई। आग से आसपास की कुछ भवनों को भी नुकसान पहुंचा है।
उत्तरकाशी से हमारे सहयोगी ने बताया कि आग फैलने के खतरे को देखते हुए प्रशासन ने इन भवनों को पहले ही खाली करा लिया था। दमकल विभाग की दो गाड़ियों की मदद से करीब ढाई घंटे में आग पर काबू पा लिया गया। बताया जा रहा है कि भवन लकड़ी का बना था, इसलिए आग तेजी से फैली। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।