पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने कहा है कि आगामी 4 जून को होने वाली मतगणना के लिए सभी तैयारियां कर ली गई हैं। हरिद्वार में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में 19 अप्रैल को प्रथम चरण में हुए लोकसभा चुनाव के बाद ईवीएम की सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस ने व्यापक प्रबंध किए हैं। ईवीएम की लगातार विभिन्न सुरक्षा बलों द्वारा निगरानी एवं सुरक्षा की जा रही है और 3 जून को सुरक्षा और बढ़ा दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि मतगणना का काम शांतिपूर्वक तरीके से चलेगा और किसी तरह की कोई व्यवधान उत्पन्न न हो इसके लिए पहले से ही समीक्षा और सुरक्षा व्यवस्था कर ली गई है।