आगामी 18 फरवरी से देहरादून में आयोजित होने जा रहे विधानसभा के बजट सत्र को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी की अध्यक्षता में बजट सत्र की तैयारियों को लेकर विधानसभा में बैठक जारी है। जिसमें सत्र के दौरान सुरक्षा व्यवस्था और अन्य तैयारियों को लेकर मंथन किया जा रहा है।
इस बीच विधानसभा परिसर के आस-पास बैरिकेडिंग करने के साथ ही अन्य तैयारियां भी युद्ध स्तर पर जारी है।