मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

सितम्बर 25, 2024 6:28 अपराह्न | Election

printer

आगामी हरियाणा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता हेल्पलाइन नंबर 1 9 5 0 पर अब तक 808 कॉल प्राप्‍त हो चुकी हैं

आगामी हरियाणा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता हेल्पलाइन नंबर 1 9 5 0 पर अब तक 808 कॉल प्राप्‍त हो चुकी हैं। फरीदाबाद जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि यह नंबर चुनावी प्रक्रिया के मद्देनजर मतदाताओं की शिकायतों का समाधान करने में सशक्त भूमिका निभा रहा है और सभी पर संतोषजनक जवाब दिया गया है। उन्‍होंने बताया कि इस हेल्पलाइन नंबर के जरिए मतदान या फिर पहचान पत्र को लेकर मतदाताओं की जानकारी और उनकी शिकायतों का निवारण 24 घंटे के अंदर किया जा रहा है। हेल्पलाइन नंबर के जरिए वोटर अपना नाम मतदाता सूची में खोजने के साथ-साथ अपने मतदान केंद्र और विधानसभा क्षेत्र की भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। हेल्पलाइन सेवा पूरी तरह से निशुल्क है और हर कॉल का रिकॉर्ड संग्रहित किया जा रहा है।